-वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मिल्कीपुर। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मजनाई में वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी का बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत है उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए देश के स्वाधीनता संग्राम में अपना विशेष योगदान दिया।
विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि महान विभूति वीरांगना ऊदा देवी पासी का बलिदान पासी समाज के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया है। उनका बलिदान हमें राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरणा देता है। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता अमिता बौद्ध, अमर बहादुर, राधेश्याम त्यागी, पवन यादव, डॉ बृजेश रावत, विजयपाल रावत, गायत्री देवी समेत कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिलोकीनाथ पासी तथा संचालन जितेंद्र कुमार पासवान ने किया।
कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।जिसमें हाई स्कूल वर्ष 2024 की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा नीलाक्षी पुत्री काली प्रसाद, साक्षी पुत्री प्रहलाद, रागिनी यादव पुत्री गंगा प्रसाद, नंदिनी पुत्री छेदीलाल, अंजली पुत्री रवीन्द्र कुमार, आयुष पुत्र राकेश कुमार को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छाया चित्रकार चांदनी रावत को मुख्य अतिथि ने 1600 रूपये प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया। वीरांगना ऊदा देवी स्वयं सहायता समूह मजनाई की तरफ से क्षेत्र की 51 महिलाओं को कंबल वितरित किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी,उम्मीद किरण सेवा संस्थान अध्यक्ष लालचन्द्र चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल, कार्यक्रम सहसंयोजक घनश्याम पासी, राम गनेश पासी, कन्हैया लाल यादव, ओम प्रकाश चौहान, अरुण पासी, तारा देवी, ममता यादव, ज्योति बाला, नीलम रावत, श्रीदेवी, वंदना, कुसुम रावत, मिथिलेश रावत, राज पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।