दोनो आरोपी छतीसगढ़ प्रांत के है निवासी, भट्ठे पर ही करते थे मज़दूरी
रूदौली-अयोध्या। शराब के नशे में हुए वाद विवाद के दौरान ईट भठ्ठे पर तैनात मुंशी की धार दार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सरांय मुगल गांव के पास स्थित ईट भट्ठा का है। जहाँ पर मुंशी का काम देख रहे विनोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी जमुनिया मऊ कोतवाली रुदौली की बीती रात कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।बताया जाता है कि भट्ठे पर मजदूरी कर रहे है आलेख पुत्र निराकार व सहदेव पुत्र नन्हे सिंह निवासी सालेह झरिया थाना वासना जनपद महासमुंद छतीसगढ़ ने बुधवार की रात नशे की हालत में भट्ठे पर तैनात मुंशी विनोद श्रीवास्तव को बहाने से बुलाकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार दिया।जिससे विनोद श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी आलेख के भाई को लकड़ी काटते समय चोट लग गई थी।जिसका इलाज सही से न करवाने से खिन्न आरोपियों ने बीती शाम शराब के नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
रुदौली-अयोध्या। बुधवार की रात कोतवाली रुदौली के सरांय मुगल स्थित भट्ठे पर तैनात मुंशी विनोद श्रीवास्तव की हुई धार दार हथियार से हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।पुलिस ने आरोपी सहदेव पुत्र नन्हे सिंह की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी रुदौली विश्वनाथ यादव में बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।इसके अलावा घटना में शामिल दूसरे आरोपी आलेख पुत्र निराकार को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।