सोहावल। तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा डेरामूसी के मजरे अशोगीपुर निवासी की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आते ही युवक के परिजनों को क्वारंटाइन के लिये आश्रय केन्द्र माँ वैष्णो देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान पूरे कीरत कांटा चौराहा पहुँचाया गया। सी एच सी प्रभारी ए के सिंह ने बताया कि 19 मई को पीड़ित मरीज अहमदाबाद से आया था। जिसकी सेम्पलिंग करके जांच के लिए भेजते हुए होम क्वारेंटाइन किया गया था। जाँच रिपोर्ट पाजिटिव पायी जाने पर उसके संपर्क मे आने वाले परिवार के माता पिता सहित भाई बहन की सेम्पलिंग कर आश्रय केंद्र में रखा गया है। बचाव के उपाय के लिये अग्रिम कार्यवाही करने के लिये एसडीएम सोहावल को मामले की रिपोर्ट भेज दी गयी है। इससे पूर्व खिरौनी ग्राम सभा के सुचित्ता गंज बाजार के चिकवा मोहल्ला निवासी की बीमारी से हुई मौत के बाद सेम्पलिंग भेजी गयी थी। मृतक की भी रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने पर उसके भाई को मसौधा स्वास्थ्य केंद्र पर क्वारेंटाइन के लिये भेजा गया है। वहीं गांव को सीमा को सील कर दिया गया है।
48
previous post