जिला सहकारी बैंक की हुई बैठक
अयोध्या। जिला सहकारी बैंक के सभागार में सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत कार्यवाही की पुष्टि पर अनुमोदन हुआ और बैंक के विकास की कार्य योजना बनायी गयी। बैंक के सभापति धर्मेन्द प्रताप सिंह टिल्लू ने बताया कि सहकारी बैंको को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के साथ ग्राहकों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार सहकारी समितियों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई योजनाओ की शुरुवात की है। जिसके कारण कृषकों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। किसानों के उत्थान में सहकारिता की महती भूमिका है। इसमें सहकारी बैंको का उत्कृष्ट और सर्वोत्तम योगदान रहा है। विकास की गति को बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करना होगा। बैठक में संचालक गणों में अरविंद कुमार वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, राजेश कुमार सिंह, रणवीर वर्मा, रामनिहोर यादव, सुरेन्द्र पाण्डेय, तेज बहादुर सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, पवन मिश्रा, राम मिलन मौजूद रहे। बैंक के सचिव दिवाकर सिंह, रेनू कुशवाहा, श्रीकृष्ण गोपाल मिश्रा, अनुभाग अधिकारी सुधीर कुमार सिंह उपस्थित रहे।