दरवाजा खटखटाकर घर में घुसे थे लुटेरे
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाने की हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर में स्थित रेवतीगंज बाजार में बुधवार की शाम लुटेरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए अबोध बच्चे पर चाकू रखकर करीब डेढ़ लाख रुपए की जेवरात लूटकर चलते बने।सूचना पर मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय व हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव जाँच पड़ताल में जुटे हैं।
बताया गया कि बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे रेवतीगंज बाजार में बीकापुर-इनायतनगर मार्ग पर मनोज गुप्ता के घर में तीन युवक पहुंचे।घर का दरवाजा बन्द था।लुटेरों ने दरवाजा खटखटाया तो मनोज की पुत्री ने यह समझा कि पापा आ गए हैं और दरवाजा खोल दिया। जैसे ही दरवाजा खुला तीनों लुटेरे घर में घुस कर मनोज की पत्नी ममता को कब्जे में लेकर उसके सात माह के लड़के पर चाकू रख दिया। इसके बाद ममता कांपने लगी और लुटेरों ने बिना कुछ पूछे ही ट्रंक और आलमारी का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए की जेवरात लेकर चले गए।लुटेरों ने जाते वक्त बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। ममता ने बताया कि लुटेरे उसका मोबाइल भी उठा ले गए हैं। महिला काफी डरी हुई है।