-रजत पदक विजेता को सपा नेता ने किया सम्मानित
अयोध्या। उन्नति, प्रगति व विकास का रास्ता हमेशा गांव-गली से होकर ही गुजरता है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमारे क्षेत्र व ग्रामसभा की बिटिया ने बेहतर प्रदर्शन करके गांव, समाज व जनपद का नाम रोशन किया है। ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करना गर्व की बात है। यह बातें एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल करने वाली अंकिता चौरसिया को सम्मानित करते हुए युवा सपा नेता रक्षा राम यादव ने कहीं।
मालूम हो कि बीते दिनों उप्र एथलेटिक्स एसोसिएसन के तत्वावधान में मेरठ में 54वीं राज्य एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिले से गई पांच सदस्यीय टीम में मूलरूप से विकासखंड पूरा बाजार के सरेठी निवासी अंकिता चौरसिया को भी भेजा गया था। महिला वर्ग में चार सौ मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करके अंकिता ने रजत पदक हासिल किया था। अंकिता के जनपद आगमन के बाद रविवार को सपा नेता रक्षाराम यादव, शमशेर यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने अंकिता के कौशलपुरी स्थित आवास पहुंचकर उसे मेडल प्रदान करके सम्मानित किया। सपा नेता शमशेर यादव ने बताया कि अंकिता के पिता जगदेव चौरसिया भारतीय सेना में हैं। कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उन्हें तराशकर सही दिशा दिखाने की। सम्मान से अभिभूत होकर अंकिता ने इसे स्वर्णिम पल बताया और कहा कि निश्चित रूप से यह मेरे लिए गर्व की बात है। इससे मेरा उत्साहवर्धन हुआ है। इस मौके पर संदीप चौरसिया, गुड्डू चौरसिया, रमेश कुमार, दिलीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।