जीआईसी में छात्र-छात्राओं को दिलायी गयी मतदाता शपथ
अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना और हमें मतदान का अधिकार एक क्रांतिकारी कदम था। इतनी समानता का अधिकार विश्व के बहुत सारे देशों में उपलब्ध नहीं है। आज का दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है, हमें मतदान के अधिकार को समझना चाहिए। उक्त बातें जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित मतदाता दिवस के कार्यक्रम में कही। उन्होनें आगे बताया कि सभी बुराइयों का समाधान मतदान करने से हो जायेगा। यदि 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हो तो कोई भी प्रत्याशी धन-बल व लालच आदि से चुनाव नहीं जीत सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग बहुत सारे कार्यक्रमों और तरीकों से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इस बार लगभग 50 हजार नये वोटर बनेंगे, जिससे ज्यादातर 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं। आयोग का लक्ष्य है कि जैसे ही कोई नागरिक 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करें मतदाता बन जाये, क्यांकि युवा व नया मतदाता जाति-धर्म एवं पैसे की लालच में वोटिंग नहीं करता है। सही एवं योग्य प्रत्याशी चुनने गांव ठीक होगा, जिला ठीक होगा, प्रदेश ठीक होगा और प्रदेश ठीक होने से हमारा देश ठीक होगा और विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मतदाता गीत के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा 5 नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं बीएलओ व समस्त अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई और मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी संदेश को पढ़कर सभी को अवगत कराया गया।