Breaking News

अवध विवि आवासीय परिसर पाठ्यक्रमों की लिखित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

फैजाबाद। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशन में प्रवेश परीक्षा-2018 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में हुई लिखित प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये गये है। इस सम्बन्ध में प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि एम0एस0सी0 बाॅयोकेमेस्ट्री, एम0एस0सी0 पर्यावरण विज्ञान, एम0एस0सी0 माइक्रो बाॅयोलाॅजी, एम0एस0सी0 गणित एवं सांख्यिकी, एम0एस0सी0 भौतिकी, एम0एस0सी0 इलेक्ट्राॅनिक्स, एम0एस0सी0 बायोटेक्नोलाॅजी, मास्टर आॅफ पब्लिक हेल्थ, एम0एड0, एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय एवं बी0सी0ए0, बी0एल0एड0 एवं एल0एल0एम0 में प्रवेश के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को काउसिंलिंग के लिए सूचना, विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rmlauentrance.in पर उपलब्ध करा दिया गया है।
प्रो0 सिंह ने बताया कि आवासीय परिसर में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन मेरिट के आधार पर एम0ए0 जनसंचार एवं पत्रकारिता, एम0ए0 प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास, मास्टर आॅफ सोशल वर्क, मास्टर आॅफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर आॅफ परफार्मिंग आर्ट्स, एम0लिब0 आई0एस0सी0, बी0लिब0 आई0 एस0 सी0, मास्टर इन हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बी0बी0ए0(आवासीय परिसर), बैचलर आॅफ विजुअल आर्ट्स(बी0वी0ए0), पी0 जी0 डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग(केवल महिलाओं हेतु), पी0 जी0 डिप्लोमा इन योगा-थिरेपी, तथा पी0 जी0 डिप्लोमा इन हेरिटेज मैनेजमेंट तथा वोकेशनल पाठ्यक्रमों (स्नातक स्तर के) में बी0वोक0 इन जनसंचार एवं पत्रकारिता, बी0वोक0 इन टूरिज्म एंड हाॅस्पिटलिटी, बी0वोक0 इन फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलाॅजी, बी0वोक0 इन मार्केटिंग एंड आई0टी0 में विभागीय स्तर पर 30 जून, 2018 तक अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित विभाग में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय) में एम0पी0एड0, बी0पी0ई0एस0, बी0पी0एड0 में प्रवेश हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा की परीक्षा अभ्यर्थी को उत्तीर्ण करनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रो0 सिंह ने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिन पाठ्यक्रमों में प्राप्त आवेदनों के उपरांत यदि सीटें रिक्त रहती है तो रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरकर, प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थी सीधे तौर पर प्रवेश ले सकते है।

इसे भी पढ़े  अवध विवि की स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा 03 दिसम्बर से

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन

-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.