-अवध विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों के बींच हुई मारपीट का मामला
अयोध्या । शनिवार को अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्टिकल विभाग में दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे शिक्षक की शिकायत पर भी रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी थी।चोटिल शिक्षक प्रियेश पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी,वहीं दूसरे शिक्षक समरेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत की जांच पड़ताल में जुटी थी।
प्रौद्योगिकी संस्थान के एक अनाधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई टीका टिप्पणी लेकर शनिवार सुबह इलेक्ट्रिकल विभाग में सहायक प्रवक्ता प्रियेश कुमार पांडेय और समरेंद्र प्रताप सिंह के बीच विवाद और मारपीट हुआ था। पुलिस ने घायल दोनों शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया था। प्रकरण में गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र स्थित बावा गांव निवासी सहायक प्रवक्ता प्रियेश कुमार पांडेय ने समरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ क्लास में आकर गाली-गलौच, मारपीट और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं समरेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षक प्रियेश पांडेय पर क्लासरूम का दरवाजा खोलने के कारण गाली-गलौच और हमले का आरोप लगाया था। कहा था कि उनपर मुक्का बरसाया गया और उन्होंने आत्मरक्षा में हाथ चलाया। हमले में हाथ की उंगली में चोट आई है।
नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरे पक्ष की भी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की विवेचना कराई कराई जा रही है।