फरियदियों की संख्या रही कम, एसडीएम ने मातहतों को समय सीमा के भीतर शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश
मिल्कीपुर। मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार श्रीवास्तव नेकी दिवस में 91 शिकायतें दर्ज हुई मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया।
समाधान दिवस में जहां सैकड़ों प्रार्थना पत्र आया करते थे वही बरसात के चलते शिकायतें कम देखने को मिली। किसानों ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर परेशान नजर आ रहे थे। शिकायत कर्ताओ को जानकारी मिली थी कि समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी हिस्सा लेंगे किन्हीं कारणों से मुख्य विकास अधिकारी समाधान दिवस में भाग नहीं ले सके। इसकी वजह से कई शिकायतकर्ता वापस लौट गए। राणा प्रताप सिंह निवासी रनापुर विकास खंड हैरिंग्टनगंज ने शिकायत किया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा परिवार रजिस्टर में गलत रिपोर्ट लगा दी है रामअचल पुत्र राम गणेश निवासी किनौली ने शिकायत किया कि शौचालय नहीं है शौचालय की मांग की है वही करामत निवासी तरौली ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर मुर्गी फार्म खोल रखा है तथा 4 वर्ष पूर्व बने आंगनबाड़ी केंद्र को नाजायज तरीके से 20-20 हजार रूयये लेकर दूसरे को पट्टा दे दिया है जांच की मांग की है बीपत राम निवासी किलोनी ने विपक्षी द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया है हटवाने की मांग की है वही संतोष कुमार मिश्रा निवासी देवरिया ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय के पास सुरक्षित खेलकूद मैदान को पट्टा कर दिया है जिसकी जांच की मांग की है। इस मौके पर तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी पुलिस आरके राय एसडीओ विद्युत ऋषिकेश यादव वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव पूर्ति निरीक्षक संजू सिंह खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय सहित विभागों के अधिकारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।