अयोध्या। अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने गेहूं की कटाई व मड़ाई कर रहे किसानों को बर्बाद कर दिया है। देर शाम जनपद के कई क्षेत्रों में आई तेज आंधी और बारिश ने अचानक किसानों की गेहूं की फंसलो को भिगो दिया है जिससे अब किसानों को हफ्तों गेहूं की फंसल को सुखाना होगा। बेमौसम बरसात से सर्वाधिक नुकसान गेहूं की फसल को पहुंचा है। हालांकि कई किसानों की फसल कट चुकी थी जबकि कई की फसल कटान के बाद खेत में पड़ी थी। अधिसंख्य इलाकों में फसल से निकला भूसा आंधी के कारण हवा में बिखर गया। आंधी पानी और ओलावृष्टि से साग सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है वहीं आम के बागवानों को व्यापक क्षति पहुंची है।
बारिश ने गेहूं की कटाई, मड़ाई कर रहे किसानों को किया बर्बाद
30
previous post