अयोध्या। मौसम ने अचानक करवट बदला, आसमान में घने बादल छा गये और रात्रि से ही गरज तरज के साथ बरसात होने लगी जो शुक्रवार की शाम तक जारी रही। कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई जिससे सरसो और गेहूं की फंसल का नुकसान हुआ। मौसम विभाग की भविष्यवाणी थी कि 3 व 4 जनवरी को बरसात होगी। मौसम की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई और दो दिन से बने खुशनुमा मौसम को ग्रहण लग गया। अचानक हुई बरसात के कारण आम जनजीवन ठहर सा गया। लोग घरों में कैद हो गये और कारोबार पर भी असर पड़ा। विद्यालयों में विद्यार्थियों के आने की तादात नाममात्र की रही। वैसे सर्दी अधिक बढ़ जाने के कारण जिला प्रशासन ने पहले से ही कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर रखा है। वर्षा के कारण सर्वाधिक परेशानी कार्यालयों में आने वाले कर्मचारियों को हुई जिन्हें रिमझिम बरसात के बींच ड्यूटी करने आना पड़ा। अधिकांश किसानों को उम्मीद थी कि यदि हल्की बरसात हुई तो उन्हें गेहूं की फंसल को सींचना नहीं पड़ेगा। जिन किसानों ने गेहूं और सरसो की सिंचाई कर दी थी उनकी फंसलों को ओलावृष्टि और वर्षा से नुकसान हुआ। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को भी वर्षा होने की सम्भावना है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …