अयोध्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के साथ ठगी का गोरखधंधा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-फर्जी कूपन के सहारे छूट का वास्ता देकर की जा रही ठगी, द यलो हॉउस रोबोट रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस से की शिकायत

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के सामने लेडिलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के तहत द यलो हॉउस रोबोट रेस्टोरेंट का संचालन करने वाले अनिकेत श्रीवास्तव के प्रबधक माविका ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर छूट का फर्जी कूपन बेंचने के प्रकरण की जानकारी दी। आरोप लगएया कि एक हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से उनकी कंपनी के नाम पर भोजन, जलपान तथा विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाली पार्टी में कूपन पर पचास फीसदी तक छूट का झांसा दिया जा रहा है। जबकि उनकी कंपनी ने इस तरह की कोई स्किम अथवा कूपन जारी नहीं किया है।

रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के साथ ठगी का गोरखधंधा भी तेज हो गया है। नए-नए तरीकों से ठगी के गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। पहले होटल और धर्मशाला की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू हुई थी और फर्जी कूपन के सहारे छूट का वास्ता देकर ठगे जाने का मामला सामने आया है। प्रकरण विवाद तक जा पहुंचा है। रेस्टोरेंट के प्रबंधक का कहना है कि छूट वाले कूपन के नाम पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं तथा स्थानीय निवासियों से मनमानी रकम वसूली जा रही है और शिकार बनने वाले लोग यहां रेटोरेन्ट पर आकर विवाद कर रहे हैं।

शनिवार की रात ही 30-35 लोग खरीदे गए कूपन का रिटर्न पाने के लिए पहुंच गए और विवाद करने लगे। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। उनका कहना है कि मालिक की ओर से प्रकरण की जांच और कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को भेजी गई है। प्रबंधक का कहना है कि इसके कारण संस्था और अयोध्या की छवि खराब हो रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya