– निकली शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
अयोध्या। सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर खिड़की अलीबेग स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण से नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए शोभायात्रा को अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास व एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया नगर कीर्तन शोभायात्रा शहर के पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण से पंज प्यारे की अगुवाई में निकाली गई
शोभा यात्रा खिडकी अली बाग स्थित गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर कसाब बाड़ा ,फतेहगंज, चौक, जमुनिया बाग, गुदरी बाजार चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे पर समाप्त हुई नगर कीर्तन शोभायात्रा का जगह-जगह पर श्रद्धालुओं और सिख समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया शोभायात्रा में शामिल गुरु महाराज की पालकी पर सिख समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की इस अवसर पर विभिन्न स्थान पर प्रसाद वितरण का स्टाल भी लगाया गया आगामी 9 जनवरी को गुरुद्वारा दुखनिवारण में प्रकाश पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसमें रागी जत्थों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे
इस आयोजन में शामिल होने के लिए हरियाणा से आए बाबा अमरजीत सिंह भोला जी, भाई सुरेंद्रर सिंह खालसा एवं साथी भी सिख संगत के लोग फैजाबाद पहुंच रहे हैं उसी आयोजन की कड़ी में गुरुवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सिख समाज के लोग उपस्थित रहे शोभा यात्रा के दौरान प्रसिद्ध गायिका व पीटीसी पंजाबी सारेगामापा सिंगर हर्षप्रीत कौर , टी सीरीज के प्रसिद्ध गायक तारा सिंह, सिंगर राजवीर सिंह, म्यूजिशियन पंकज कर्ण द्वारा अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया ।
इस दौरान पूरी शोभायात्रा में उपस्थित लोगों द्वारा शोभायात्रा के दौरान कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश की तख्ती लेकर शोभायात्रा में उपस्थित रहे। आयोजक मंडल में शामिल प्रतिपाल सिंह पाली ने बताया कि शोभायात्रा का स्वागत किया गया सुभाष नगर में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया शोभायात्रा में राजेंद्र सिंह छाबड़ा प्रतिपाल सिंह पाली गुरुचरण सिंह प्रतिपाल सिंह गांधी जसवीर सिंह सेठी महंत राजू दास रवि सिंह शामिल रहे।