-अयोध्या धाम डाकघर के लिए भूमि मिलने के पश्चात आधुनिक डाकघर निर्माण के संकेत
-भारतीय डाक विभाग के वरिष्ठ सदस्य डाक सेवा बोर्ड ने अयोध्या डाक मण्डल के विभाजन की तैयारियों का लिया जायजा
अयोध्या। भारतीय डाक विभाग के वरिष्ठ सदस्य डाक सेवा बोर्ड विनय प्रकाश सिंह शुक्रवार को प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय पहुंचकर अम्बेडकरनगर जिला को अलग डाक मण्डल बनाने की तैयारियों का जायजा लिया। श्री सिंह ने बताया कि चूंकि अयोध्या डाक मण्डल भौगोलिक दृष्टिकोण से बड़ा मण्डल है इसलिए इसके विभाजन से व्यवसाय एवं राजस्व का विस्तार होगा साथ ही श्री सिंह ने बताया कि अयोध्या डाक मण्डल विभाजन के बाद अम्बेडकरनगर के सुदूर स्थित ग्राहकों को सहूलियत मिलेगी साथ ही कर्मचारियों के सुदूर स्थानांतरण से भी निजात मिलेगा ।
श्री सिंह ने प्रवर अधीक्षक को निर्देश दिया कि अयोध्या धाम में स्थानीय जिला प्रशासन से मिलकर अधिग्रहित भूमि के एवज में भूमि शीघ्र आवंटित करवाएं जिससे सभी प्रकार की सुविधाओं सहित आधुनिक डाकघर, एवं गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा सके । बताते चले कि अयोध्या में डाक विभाग की लगभग 11 विस्वा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार ने राम कथा पार्क योजना में अधिकृत कर लिया था तभी से डाक विभाग अयोध्या में डाकघर निर्माण हेतु भूमि की मांग जिला प्रशासन से करता आ रहा है ।
श्री सिंह वरिष्ठ सदस्य डाक सेवा बोर्ड ने निर्देश देते हुए कहा कि डाक मण्डल का विभाजन राजस्व जिला के अनुसार होना चाहिए। वर्तमान समय में अयोध्या डाक मण्डल का विस्तार मवई से लेकर आजमगढ़ सीमा से लगे राजेसुल्तानपुर तक है। अयोध्या डाक मण्डल में 2 प्रधान डाकघर, 86 उप डाकघर एवँ 615 शाखा डाकघर संचालित हो रहे हैं। डाक विभाजन के बाद अयोध्या डाक मण्डल में एक प्रधान डाकघर 55 उप डाकघर 325 शाखा डाकघर तथा अम्बेडकर नगर डाक मण्डल में एक प्रधान डाकघर, 31 उप डाकघर एवँ 290 शाखा डाकघर प्रस्तावित हैं।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रवर डाक अधीक्षक अयोध्या मण्डल पी. के. सिंह, सहायक अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, विनय कुमार, जय प्रकाश एवँ निरीक्षक डाकघर सिंकू रावत, दीपक मौर्या, सुधीर सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, जय शंकर प्रसाद वर्मा, अनुज यादव, इत्यादि उपस्थित रहे।