अयोध्या । फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित कराने के लिए जनपद पुलिस ने दो पर इनाम की राशि बढ़ाई है और एक पर इनाम घोषित किया है। एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि तीन वर्ष पुराने इनायतनगर थाना के एक गिरोहबंद अधिनियम के मामले में आरोपी विजय उर्फ तौहिद पुत्र शिवजी भोसले निवासी येनोरा चिंचौली थाना हिंगणघाट जनपद वर्धा,महाराष्ट्र,टाटा पवार पुत्र पकौड़ा पवार निवासी बुरकोनी थाना हिंगणघाट जनपद वर्धा,महाराष्ट्र तथा महिपाल उर्फ आरूष पुत्र पकौड़ा पवार निवासी बुरकोनी थाना हिंगणघाट जनपद वर्धा,महाराष्ट्र के खिलाफ दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।
अब इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम किया गया है। वहीं रौनाही थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को फेंके जाने के मामले में आरोपी आसिफ कुरैशी पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम घुंघटेर बाबागंज थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी, हालपता उदयगंज थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित हुआ है।