– कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती
अयोध्या। एनडीपीएस एक्ट के तहत मंडल कारागार में निरुद्ध एक बन्दी ने गुरुवार को हलचल मचा दी। बंदी ने कारागार प्रशासन को इंजेक्शन के एंपुल की शीशी तोड़कर शीशा खा लेने की शिकायत दी। आनन-फानन में हरकत में आए मंडल कारागार प्रशासन ने विचाराधीन बंदी को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बंदी की हालत ठीक है।
बताया गया कि मंडल कारागार में नगर कोतवाली क्षेत्र के जप्ती वजीरगंज का रहने वाला सुफियान नामक विचाराधीन बंदी निरुद्ध है। उसको पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जुलाई माह में अदालत के सामने प्रस्तुत किया था और अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। तभी से परिवार ने उसकी जमानत नहीं करवाई। मंडल कारागार प्रशासन का कहना है कि इसके पहले भी सुफियान ब्रेड खाने की झूठी सूचना दे चुका है। आशंका जताई जा रही है कि परिवार की ओर से जमानत न कराने से नाराज सुफियान इस तरह की उलूल जुलूल हरकत कर रहा है। फिलहाल सत्यापन मंडल कारागार प्रशासन ने उसको खबर के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। ड्यूटी पर तैनात जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मंडल कारागार से लाकर भर्ती कराए गए सुफियान की हालत ठीक है। वह स्वस्थ है, कोई चिंता की बात नहीं है।
इस बाबत मंडल कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि सुफियान जुलाई माह से ही मंडल कारागार में निरुद्ध उसकी पत्नी जमानत नहीं करवा रही। इसी से नाराज होकर वह बार-बार कोई न कोई हरकत कर रहा है। इसके पूर्व भी उसने जेल प्रशासन को ब्लेड खाने की झूठी सूचना दी थी। फिलहाल बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।