प्रिन्टिग प्रेस के संचालकों को किया गया अगाह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर उप जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0 गुप्ता ने जनपद के सभी प्रिन्टिंग प्रेस मालिक/संचालकों की बैठक कर उन्हें आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि कोई भी मुद्रक चुनाव से सम्बन्धित बैनर पोस्टर, हैण्डबिल, होडिंग्स आदि के प्रकाशन के पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रकाशक/प्रत्याशी या अन्य कोई व्यक्ति जो मैटर छपवाना चाहता है, तो उसने निर्वाचन कार्यालय में स्थापित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) से उसका अनुमोदन करा लिया है, बिना अनुमोदन के आप लोग कोई भी प्रकाशन करते है तो सीधे तौर पर आप उत्तरदायी होगंे।
उन्होनें आगे बताया कि प्रत्याशी/प्रकाशक से परिशिष्ट-क पर निर्वाचन पोस्टर पैम्पलेट इत्यादि के सम्बन्ध में प्रस्तुत किया जाने वाला घोषण प्राप्त कर उस पर ऐसे दो व्यक्ति के हस्ताक्षर करायेंगे जो प्रकाशक को व्यक्तिगत रूप से जानता हो। उन्होनें यह भी बताया कि आप जो भी सामग्री प्रकाशित करें उस पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम व पता तथा प्रकाशित सामग्री की संख्या अवश्य अंकित कर, प्रकाशित सामग्री एमसीएमसी द्वारा अनुमोदित आदेश पत्र की छायाप्रति तथा बिल की एक प्रति व निर्वाचन पोस्टर पैम्पलेटो इत्यादि के मुद्रण के सम्बन्ध में सूचना प्रस्तुत करने के लिए परिशिष्ट-ख पर सम्पूर्ण विवरण सहित भरकर प्रकाशन के दूसरे दिन एमसीएमसी कन्ट्रोल रूम में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। उन्होनें कहा कि प्रकाशन के पूर्व आप भी यह देखेगंे कि प्रकाशन सामग्री में क्षेत्र, भाषा, जाति वर्ग या किसी व्यक्ति समूह पर कोई द्वोषभावना से सम्बन्धित सामग्री शामिल नहीं है। उन्होनें सभी प्रिन्टिग प्रेस के संचालक को अगाह किया है कि आयोग के निर्देश का उल्लंघन करने पर 6 माह का कारावास या जुर्माना अथवा दोनो हो सकता है। इसी प्रकार समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवाने तथा टीवी चैनलो पर विज्ञापन प्रसारित कराने के पूर्व प्रत्याशी को उसका अनुमोदन एमसीएमसी कमेटी से लेना अनिवार्य है। बैठक में प्रिन्टिग प्रेस के संचालक प्रमोद कुमार सिंह रघुवंशी प्रिन्टर्स, जमील अहमद खां क्वालटी आफसेट प्रिन्टर्स, सूर्यप्रताप श्री दुर्गा इण्टर प्राइजेज, महावीर यादव हेमन्त प्रिटिंग प्रेस, आशीष श्री लक्ष्मी प्रिन्टर्स, सुषमा गांधी नवीन आफसेट प्रेस, बैजनाथ यादव आर फ्लेक्स, ए0के0 स्टेशनर्स एण्ड प्रिन्टर्स, प्रताप प्रिन्टर्स एण्ड ट्रेडर्स, अवध फ्लैक्स फैजाबाद, नवदुर्गा प्रेस फैजाबाद, अपना प्रेस रिकाबगंज फैजाबाद, श्री प्रेम प्रिन्टर्स दिल्ली दरवाजा अयोध्या, कृष्णा प्रेस दिल्ली दरवाजा अयोध्या, ए0एम0 इण्टर प्राइजेज उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya