रक्षाबंधन पर बहना को दें सुकन्या समृद्धि खाते का उपहार : हरे कृष्ण यादव
अयोध्या। रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह त्योहार देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बदलते समय में लोग नौकरी व अन्य कारणों से अपने घरों से दूर रहते हैं, जिससे कई बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने नहीं पहुंच पातीं। ऐसे में डाक विभाग ने उनके लिए बड़ी राहत दी है इस प्रेम के धागे को पहुचाने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध करवा रहा है।
10 रू के लिफाफे से रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट एवं पार्सल के माध्यम से देश विदेश में बहनों की राखी सुरक्षित भाई तक पहुंचाएगा । रक्षाबन्धन भाई बहन के प्रेम का पर्व है बहनें अपने भाइयों को रक्षाबन्धन भेजकर जो मधुर प्रेम का एहसास करती है इसीलिए डाक विभाग में रक्षाबंधन पर बहना को “सुकन्या समृद्धि खाते“ का उपहार देने की अपील करते हुए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा कि इस रक्षाबंधन के पर्व पर सभी भाई अपनी बहन के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें सुकन्या समृद्धि खाता का उपहार भेंट करें ।
साथ ही श्री यादव ने यह भी कहा कि बहन की राखी स्नेह बारिश में तो भीग ही जाती हैं लेकिन डाक विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है कि बहन जो राखी अपने भाईयों को भेजेंगी उस बरसात का पानी असर नही करेगा । भाई दूर शहरों मे रहता है तो बहने डाक विभाग से राखी भेजती है अक्सर लिफाफा कागज का और कमजोर होने के कारण फट जाता है कई बार बारिश के पानी से राखियां भीग जाने के कारण नष्ट भी हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि डाक विभाग वाटरप्रूफ आकर्षक रंगीन लिफाफा बहनों को मुहैया कराने के साथ साथ सरल एवं सुगम तरीके से तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी करेगा ।
मण्डल कार्यालय में रक्षाबन्धन पर्व के अवसर एवं सुकन्या समृद्धि अभियान को गति देने के लिए अपने मातहतों के साथ बैठक भी किया इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर यादव ने बताया कि डाक विभाग के अनुसार, राखी और मिठाई भेजने के लिए बहनें स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल सेवाओं का उपयोग कर सकती हैं।
यह अयोध्या अकबरपुर प्रधान डाकघर सहित तहसील मुख्यालय के सभी डाकघरों में राखी का वाटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध करा दिया गया है । रक्षाबन्धन भाई बहन के प्रेम का पर्व है बहनें अपने भाइयों को रक्षाबन्धन भेजकर जो मधुर प्रेम का एहसास करती है सभी भाई इस राखी पर बहना को दें “सुकन्या समृद्धि खाते“ का उपहार, मात्र 250 रुपये में खाता खुलवाकर अपनी बहन के भविष्य को सँवारने का अपील किया ।