गोसाईगंज। पुलिस ने गोसाईगंज कस्बे के एक नशा कारोबारी के घर/दुकान पर छापेमारी कर गांजे की बड़ी खेप बरामद किया है।मामले में कारोबारी,बाप,बेटे व एक महिला समेत पांच को गिरफ्तार किया है।
सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम महराजगंज एसएचओ राजेश सिंह,गोसाईगंज एसओ शारदेन्दु दुबे व स्वाट टीम प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने गोसाईगंज कस्बे के भीटी तिराहे पर स्थित राजेश कुमार उर्फ खन्ना पुत्र रघुबर दयाल के खन्ना ज्वैलर्स के दुकान के पीछे बने मकान पर छापा मारा।छापामारी के दौरान घर के अंदर बने पानी की टैंक में छिपाकर रखे गए 5 बोरी गांजा बरामद किया।
जिसका कुल वजन 177किलो 400 ग्राम था। गांजा के कारोबार में उसके दो बेटे अंशु व मुकेश भी संलिप्त था।पूंछताछ में राजेश ने बताया कि वह काफी समय से गांजे का कारोबार करता था।वह गांजा मंगवाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई भी करता था।संयुक्त टीम ने महराजगंज थाने दलपतपुर गांव निवासी मनीष पुत्र दीपचंद्र व उसकी माता मीना उर्फ जलेबी को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है,जो राजेश से बेचने के लिए लिया था।बताया कि राजेश उर्फ खन्ना के खिलाफ कुल दस केस,उसके पुत्र मुकेश व अंशु के खिलाफ तीन तीन सभी एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्ज है।
तीनो अभियुक्तों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है।बताते चले कि बीते जनवरी 2021 को इसके मकान से पुलिस ने 298 किलो गांजा बरामद हुआ था। जिसमें बाप व दोनो बेटे जेल में काफी दिनों तक निरुद्ध थे।जेल से आने के बाद फिर अपना पुराना धंधा शुरू कर दिया था।पुलिस काफी दिनों से ताक में लगी हुई थी।
सुलह समझौता के बहाने बुलाकर युवक को पीटा
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में सुलह समझौता के बहाने बुलाकर एक युवक को बुरी तरह से पीट डाला। दसईजोत गांव निवासी सरफराज पुत्र तौसीफ का कहना है कि उसका अहिरौली थाना के भिखनापुर हाथपाकड निवासी समीर खान से पुरानी रंजिस है।जिसको लेकर आये दिन फोन पर अपशब्द कहता रहता है।कई बार उसे समझाने का प्रयास भी किया गया परन्तु वह नही माना।
आरोप है कि गुरुवार को मामले में सुलह समझौता की बात करने के लिए उसे तेजापुर बुलाया।जब वह वँहा बाइक से पहुंचा तो समीर,शिवा व तकरीबन दस अन्य अज्ञात लोगो ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया और मारना शुरू कर दिया।किसी तरह बाइक छोड़कर भागा तो बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया।एसओ शारदेन्दु दुबे के मुताबिक दो नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर पडताल कराई जा रही है।