-दस मोबाइल, 58 सिम कार्ड, पांच एटीएम, दो ग्रीन रेमिट कार्ड, दो बैंक पासबुक के साथ तीन लाख नगद बरामद
गोसाईंगंज। गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को टन्डौली गांव से सिम पोर्ट कर खाते से लाखो रुपये उड़ाने वाले दो साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, 58 सिम कार्ड, 5 एटीएम, 2 ग्रीन रेमिट कार्ड, 2 बैंक पास बुक के साथ तीन लाख नगद रुपये बरामद हुआ है। सीओ सदर अरविंद सोनकर के मुताबिक बरामद रुपये साइबर फ्राड के है। आरोपियों की पहचान शिवम कुमार पुत्र टुनटुन व दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी करबगवा टन्डौली कोतवाली गोसाईंगंज अयोध्या के रुप में हुई।
सीओ सदर अरविंद सोनकर ने बताया कि करबगवा टन्डौली निवासी अरुणकुमार पुत्र स्व0 बलिकरन ने बैंक आफ बड़ौदा मया बाजार की शाखा में अपना खाता खुलवा रखा है।जिसमे उसका जिओ कम्पनी का मोबाइल नम्बर लिंक है।बीते नौ जनवरी को उसका नम्बर अचानक बंद हो गया।वह अपना नम्बर चालू करवाने के लिए जिओ स्टोर पर गया तो वँहा उसे जानकारी मिली कि उसका नम्बर सात जनवरी को ही दीपशिखा तिवारी पुत्री रामइकबाल निवासी आमी चाचिकपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर के नाम से एयरटेल कम्पनी में पोर्ट हो चुका है।बीस जनवरी को जब वह अपना पैसा निकालने बैंक आफ बड़ौदा मयाबाजार गया तो पता चला कि उसके खाते से5लाख 62हजार रुपये किसी ने खाते से निकाल लिया।यह जानकर उसके होश उड़ गए और वह घटना के बारे में सोचने लगा।
तब उसे याद आया कि उसका पड़ोसी शिवम कुमार पुत्र टुनटुन ने सात जनवरी को फोन करने के बहाने उसका फोन लेकर छेड़छाड़ किया था।उस समय उसके साथ उसका दोस्त दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम भी था जो फ्राड किस्म का है।जब उसने इन लोगो से पूंछा तो अपशब्द कहते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे।पीडित अरुणकुमार कोतवाली गोसाईंगंज पहुंचा और तीनो के खिलाफ तहरीर दिया।जिसके बाद पुलिस केस दर्जकर पड़ताल में जुट गई और दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।सीओ सदर ने बताया कि महिला की संलिप्तता की जांच अभी प्रचलन में है।गिरफ्तारी में एसओ शारदेन्दु दुबे,एसआई राजकुमार यादव,सिपाही महेंद्र राजभर,राजेश राजभर व सुभाष यादव की भूमिका रही।