अयोध्या। डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर ‘पल्लू भइया’ मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 अरिहन्त कप के छठे दिन पूर्व खिलाड़ियों को फैजाबाद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अतुल सिंह व केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष अवि आनन्द ‘मन्नू’ का स्वागत संरक्षक अमल गुप्ता व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने बैज लगाकर व माला पहनाकर किया। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के जिलाध्यक्ष उत्तम बंसल व अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष ममता गर्ग और महामन्त्री रुबी बंसल का स्वागत आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व निदेशक सैय्यद सुबहानी ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले पूर्व खिलाड़ियों में परमेन्द्र सिंह को हैण्डबाल, प्रियेश दूबे को बालीबाल, अखण्ड वीर सिंह को क्रिकेट, अमितेश सिंह को क्रिकेट, रीतेश मिश्रा को क्रिकेट व मरणोपरान्त कमाल अहमद किदवई को क्रिकेट के लिये अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर फैजाबाद खेल रत्न से सम्मानित किया गया। आज के दिन में दो क्वार्टर फाइनल खेले गये। दिन का पहला मैच बेसिक इलेवन व मुम्बई गेब्स के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई गेब्स ने निर्धारित 18 ओवर में 113 रन बनाए। मुम्बई गेब्स के रोहन ने 29 रन व सन्दीप ने 18 रन बनाए। वही बेसिक इलेवन के गेंदबाज सुनील अवस्थी ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेसिक इलेवन की टीम मात्र 35 रन पर ही आल आउट हो गई। बेसिक इलेवन के बल्लेबाज विनीत ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। वही मुम्बई गेब्स के गेंदबाज अजीत व आकाश ने 3-3 विकेट हासिल किये। दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ओल्ड स्टार व डायनामाइट इलेवन के बीच खेला गया। डायनामाइट अलेवन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 72 रन पर ही आल आउट हो गयी। डायनामाइट के बल्लेबाज अभिषेक रोशन ने 18 रन बनाए वही ओल्ड स्टार के नीरज ने 6 विकट व गौरांग ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड स्टार की टीम ने 13 ओवर में छः विकेट शेष रहते हुये लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मौके पर आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’, आनन्द जायसवाल, गगन जायसवाल, संदीप मन्ध्यान, मनप्रीत सिंह, रवि शर्मा, विवेक साहू, सुमित सिंह, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सैय्यद आसिफ, मनीष यादव, विलाल आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एफपीएल-8 के छठे दिन पूर्व खिलाड़ियों का हुआ सम्मान फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 अरिहन्त कप
Check Also
माटी रतन सम्मान से नवाजे गए गौहर रज़ा, सुभाष चन्द्र कुशवाहा व बाल साहित्यकार मृगेंद्र राज़ पाण्डेय
-अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से तीन साहित्यकारों को किया गया …