बीपीएड डिग्री धारकों ने मरीजों में बांटा फल
अयोध्या। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद दद्दा जी के जयंती के परिपेक्ष्य में जिले के खिलाड़ियों व बीपीएड डिग्री धारकों ने मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले ब्लड बैक में जयंती समारोह मनाते हुए 21 खिलाड़ियों ने रक्तदान किया और मरीजों में फल वितरण किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया और रक्त दाताओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रमुख अधीक्षक डॉ एस के राय मौजूद रहे। समापन पर सभी रक्तदाताओं को सांसद जी के द्वारा रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि लल्लू सिंह ने मेजर ध्यानचंद जी को देश की अमूल्य धरोहर बताते हुए उनके खेल कला की प्रशंसा कि और कहा कि आज के युवा मिट रहे राष्ट्रीय खेल हॉकी के विकास व प्रचार प्रसार में सहयोग कर देश को ध्यान चंद के सपनो का भारत बनायें।
मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के संस्थापक आकाश गुप्त ने अपने संबोधन में कहा कि अत्यन्त दुर्भाग्य का विषय है कि अभी तक मेजर ध्यानचंद जी को भारत रत्न नहीं मिल पाया है लिहाजा भारत सरकार उन्हें खेल रत्न देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। इसके साथ ही प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में खेलध्शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए जिससे खेल का समुचित विकास हो सकें। जिला अध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव ने कहा कि अंतरष्ट्रीय स्तर पर देश को पहचान दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद दद्दा जी को आज हमारे स्कूल के बच्चे उन्हें जानते व पहचानते तक नहीं है जो कि भारत सरकार के खेल के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। मेजर ध्यानचंद की तरह ही राष्ट्रीय खेल हॉकी उचित प्रशिक्षण व प्रशिक्षकों के बिना लुप्तप्राय हो गया है। संरक्षक प्रशान्त कीर्ति गुप्ता व संयोजक पप्रिंस श्रीवास्तव ने बताया कि गरीब,जरूरतमंद व असहाय लोगों को संस्था निःशुल्क ब्लड मुहैया कराती है। ऐसे लोग संस्था से संपर्क करके कभी भी खून प्राप्त कर सकते है।
रक्तदान करने वालों में अतुल वर्मा, आलोक वर्मा, शिव चरण गुप्त,आकाश सिंह, शुभम श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता,अजय सिंह, विपिन भारत वासवानी, सुभाष यादव, मो सलमान, प्रशांत कीर्ति गुप्त, सुनील चैधरी,राजेन्द प्रताप, सुधाकर पांडेय, संतोष कुमार व अन्य ने किया इस मौके पर विकास सोनकर,मनीष विश्वकर्मा, राकेश कुमार,समाज सेवी अरुण कन्नौजिया, यदुनाथ नाथ चतुर्वेदी, राम जी श्रीवास्तव, धर्मराज प्रजापति ,आकाश सिंह, अतुल मिश्र मौजूद रहे। संचालन घनश्याम सैनी ने किया। रक्तदान करनेमें एस एन त्रिपाठी, मनोज मिश्रा,विष्णु पांडेय, घाँसजयं8 वर्मा जी का सहयोग सराहनीय रहा।