146
-फैजाबाद फोटोग्राफर एशोसिएशन का हुआ वार्षिक अधिवेशन

अयोध्या। अपनी जान हथेली पर लेकर कार्य करतें है हमारे फोटो ग्राफर बन्धु, सरकार को चाहिए कि फोटोग्राफरों का बीमा सुनिश्चित करावें। उक्त उदगार व्यक्त करते हुए, फैजाबाद फोटोग्राफर एशोसिएशन जनपद अयोध्या के वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि फोटोग्राफी का व्यवसाय सदैव खतरों से घिरा रहता है।
ऐसे में इनके सुरक्षा व्यवस्था पर चिन्ता आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन के संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी देवेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि जोखिम और खतरों के बीच रहकर कार्य करने वाले इन फोटो ग्राफर साथियों के लिए संगठन को सामूहिक बीमा की अवधारणा पर काम करना चाहिए। कार्यक्रम को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा व प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा एवं जिला संरक्षक सभाराज वर्मा एवं घनश्याम अग्रहरि सहित जिलाध्यक्ष शिव भवन शिवा, अनुज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मण्डल प्रभारी मो0 अजहर खान ने किया।
उक्त कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि के द्वारा करने के पश्चात् दूर-दराज से आये पदाधिकारियों व आगन्तुकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में संगठन के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अन्त में वरिष्ठ समाज सेवी आशीष अग्रहरि ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरूण कुमार अग्रहरि, राम कुमार मौर्य, पवन कुमार विशाल, दिनेश कुमार कौशल, शम्भू, प्रदीप कुमार वर्मा, पवन कुमार डिम्पल, इन्द्रजीत, शिव कुमार शिब्बू, राजसेन मौर्य, शत्रुधन कोरी, जितेन्द्र प्रताप, राजेन्द्र सोनी, मनोज कुमार गुप्ता, शिवम पटेल, महेश कुमार, मोहन लाल गुप्ता मोनू, सभाजीत वर्मा, हरिनाथ, राकेश कुमार पाण्डेय, अमर कुमार, अमरीश कुमार, अर्जुन कुमार, जमुना प्रसाद, रोहित कुमार यादव, अंकित गुप्ता, राजेश कुमार यादव, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।