-मिल्कीपुर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ आयोजन
मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का एक राज्य है, जब 25 करोड़ लोगों की आबादी जुड़ती है तो यह एक देश के बराबर हो जाता है। मिल्कीपुर की जनता ने लोकसभा में खोए हुए अपने गौरव को वापस पाया है, क्योंकि यह धरती भगवान राम की है, उक्त बातें आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु ने कही।
शुक्रवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्या मंदिर महाविद्यालय प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु रहे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह, एवं नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान रहे।
आयुष मंत्री ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक जीत हुई, यह धरती भगवान राम की है, मिल्कीपुर की जनता ने 24 महीने के लिए अपना जनप्रतिनिधि ही नहीं चुना बल्कि अपने खोए हुए गौरव को वापस पाया है। लोकसभा चुना में जो झूठ की लहर चली थी फरेब की आंधी आई थी, उससे लड़ने में पसीने छूटने लगे थे,
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थो से लेकर घरौनी बांटने तक विकास कार्य किये,सवा दो करोड़ को घरौनी ढाई करोड़ लोग अपने घरों के मालिक बन गये। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतकर यहां की जनता ने बराबरी का काम किया है। भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, भगवान शिव हमारे गौरव हैं।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह चुनाव देश एवं भाजपा के लिए महत्वपूर्ण था, पार्टी ने मिल्कीपुर में एक ऐसा प्रत्याशी दिया जो हर तरफ से निर्विवाद है। इसलिए हम सब ने रात दिन एक किया योगी जी ने इस चुनाव में अपने योग्य मंत्री को क्षेत्र में लगाने का कार्य किया। मिल्कीपुर के महाभारत का युद्ध तो हम जीत गये आप सभी का आभार, मोदी जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के आधार पर गरीबों को सभी सुविधाएं दी,हम सबका दायित्व है सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे।
नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता एक सच्चे सिपाही के भूमिका में रहता है, उनके संघर्ष के वर दौलत ही इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली हैं, यह जीत प्रभु श्री राम, हनुमान जी महराज व कार्यकर्ताओं को समर्पित है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बब्लू पासी, अशोक मिश्रा , दिवाकर पाण्डेय, जनार्दन मौर्य , अरुण गुप्ता, सुनील पासवान सहित भारी संख्या भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।