-फॉर एवर लॉन में हजारों लोग लेंगे संविधान मान की शपथ
अयोध्या। आगामी 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रस्तावित पीडीए महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में ऐतिहासिक पीडीए महासम्मेलन होगा।
पीडीए महासम्मेलन में जनपद के हजारों लोग संविधान मान की शपथ लेंगे। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में भी पीडीए का परचम लहराएगा। बड़ी संख्या में पीडीए लोग चुनाव जीतेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए 26 जुलाई को फॉर एवर लॉन में पहुंचे और संविधान मान की शपथ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्षता मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने किया। कार्यक्रम को बख्तियार खान,छोटे लाल यादव,रामजी पाल,राम बहादुर यादव, तुलसीराम यादव,रामतेज यादव,सिराज अहमद,सुनील कोरी,सोहनलाल रावत, महेंद्र यादव,राम लहू यादव, माखनलाल यादव मिथिलेश कन्नौजिया सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सभी सेक्टर, जोन व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।