– मण्डलायुक्त ने की ग्राम्य विकास, पंचायत आदि विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा
अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ग्राम्य विकास, पंचायत आदि विभागों द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों, जिसमें प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, शौचालय, कायाकल्प योजना के तहत सम्बंधित कार्यो का सुदृढ़ीकरण, मनरेगा के तहत मानव दिवसों का सृजन, आजीविका मिशन के तहत समूहों का गठन आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त का स्वागत संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा किया गया। मण्डलायुक्त ने बैठक के प्रथम चरण में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) के तहत मानव दिवसो के सृजन की समीक्षा कर मनरेगा के 90 दिवस के मानव रोजगार सृजन का मानक पूर्ण किया जाय तथा इसमें शासन द्वारा निर्धारित अनुपात में महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
प्रदेश स्तर पर मण्डल के सभी जनपदों का कार्य औसत के अनुसार ठीक है, परन्तु कुछ जनपदों के कार्य 92 से 95 प्रतिशत है। उनको मण्डलायुक्त ने 98 प्रतिशत एवं उससे अधिक करने के निर्देश दिये है तथा यह भी कहा कि अयोध्या एवं अम्बेडकरनगर जनपद में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की अधिसूची जारी हुये लगभग डेढ़ साल हो गये है। इनमें जिन गांवों को नगर निगम में, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में सम्मिलित किया गया है उन गांवों में जो भी कोई देनदारियां हो पंचायत विभाग की उसकी जांच कराते हुये इस माह तक पूरा कर दिया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जिन नगर निकायों में शामिल गांवों में प्रधान आदि के चुनाव नही हुये है। उनको सूची से अलग कर ग्रामसभाओं की समीक्षा की जाय एवं रिपोर्ट तैयार किया जाय।
मण्डलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि मण्डल में महिला श्रमिकों की भागेदारी बढ़ाने के निर्देश दिये है तथा जनपदों के अधिकारियों को मनरेगा के वार्षिक लक्ष्य को प्रत्येक मासिक लक्ष्य में विभाजन कर लक्ष्य पूर्ति की जाये तथा श्रमिकों का मास्टर रोल नियमित रूप से तैयार कर भुगतान भी किया जाय। जनपद अयोध्या के डीसी मनरेगा को बैठक में समय से भाग न लेने पर स्पष्टीकरण लेने एवं समय से कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मण्डल में लगभग 54000 का लक्ष्य निर्धारित है इसमें अभी तक 33,756 आवासों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुये किश्त जारी किया गया है।
इन आवासों का निर्माण प्रत्येक दशा में इस माह के अन्त तक पूर्ण करने एवं दोनों किस्ते जारी करने के निर्देश दिये है। सामुदायिक शौचालय एवं निजी शौचालयों के निर्माण में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये मण्डलायुक्त ने इसको भी विभिन्न श्रेणियों की द्वितीय किश्त जारी कर माह के अंत तक कार्य पूर्ण कराने तथा उसकी जियो टैगिंग का भी कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नवम्बर माह में इसका लोकार्पण किया जाना है, इसको दृष्टिगत रखते हुये सभी सम्बंधित अधिकारी प्राथमिकता पर इस माह के अंत तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराये।
मण्डलायुक्त ने आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुये महिला समूह गठन के कार्यो में तेजी लाने एवं समूह गठन के लिए बैंक अधिकारियों एवं आदि के माध्यम से कैम्प लगाकर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। मण्डलायुक्त ने आवास, शौचालय, पंचायत भवन आदि से सम्बंधित कार्यो की द्वितीय किश्त को अभियान चलाकर सत्यापन करते हुये तत्काल जारी किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त सहित उपनिदेशक एवं मण्डलीय अधिकारी तथा जनपदों के परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा किया गया।