-साकेत महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
अयोध्या। का. सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा अयोध्या पर केन्द्रित विज्ञान एवं तकनीक के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्रीय विकास( ए हॉलिस्टिक अप्रोच टुवर्ड्स नेशनल डेवलपमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन फोकस आन अयोध्या ) विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में का उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता , कर रही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की पूर्व सचिव पद्मभूषण प्रो. मंजू शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि विज्ञान और धर्म का रास्ता भले अलग हैं लेकिन मंजिल एक है- जो मानव कल्याण की है ।अयोध्या मोक्षदायिनी नगरी है यहां के वैज्ञानिक निकलेंगे तो वह अवश्य बहुत दूर तक जाएंगे। हमारे देश के प्रत्येक वैज्ञानिक का सपना है कि सतत विकास का सपना ।
कार्यक्रम में प्रो अनुराग शर्मा आईआईटी दिल्ली ने कहा कि शिक्षक के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक अपने योगदान से देश की उन्नति और सामाजिक विकास को आगे बढ़ा सकते हैं ।अध्यापक को आज के दौर के छात्रों के साथ समाहित होते हुए उम्र के अंतर को कम करने पर जोर दिया । महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने कहा कि आज रसायन विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है । अयोध्या के विकास में विज्ञान और तकनीकी को अपने महाविद्यालय से प्रारंभ करने का संकल्प लेते है
डॉ संतोष शर्मा नासि ,प्रतिनिधि ने कहा कि राष्ट्रीय विकास के लिए विज्ञान और तकनीकी का समुचित सदुपयोग कर के ही हम आगे बढ़ सकते हैं ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने सभी अतिथिओ का स्वगत किया, और कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिग्गज वैज्ञानिक महाविद्यालय में आये है। कार्यक्रम में डॉ मुकुल दास निर्देशक श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च नई दिल्ली ,प्रोअरुण कुमार पांडे मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय भोपाल , डॉ देवाशीष मोहंती, निदेशक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इम्यूनोलॉजी ,नई दिल्ली ,प्रो प्रतिभा जॉली पूर्व प्राचार्य मिरांडा हाउस ,नई दिल्ली ,प्रो अखिलेश त्यागी, दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ अलका शर्मा ,वरिष्ठ सलाहकार बायोटेक्नोलॉजी प्रो नीलम पाठक, प्रो राजीव गौड़ डा रा एम एल अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, प्रो अभिषेक सिंह यू पी कॉलेज वाराणसी सहित महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. अशोक कुमार मिश्र, छात्र कल्याण अधिकारी प्रो अमूल्य कुमार सिंह , प्रो फौजदार यादव, प्रो. शिवकुमार तिवारी ,प्रो अशोक कुमार राय, प्रो ओपी यादव , प्रो एस पी गुप्त, प्रो प्रीति सिंह ,प्रो प्रतिभा सिंह, प्रो वंदना जायसवाल , प्रो कविता सिंह, प्रो उपमा बर्मा डॉ पूनम जोशी डॉ अविनाश तिवारी डॉक्टर साबर डॉक्टर अरुण, डॉ विनय कुमार सिंह सहित अनेकों प्राध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन, इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो आशुतोष सिंह ने किया।