-खंडासा थाना क्षेत्र के रायपट्टी गांव की घटना
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव में अलाव ताप रहे 58 वर्षीय वृद्ध की साड़ के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के रायपट्टी गांव निवासी रामराज उर्फ नंगू नाई पुत्र राम दुलारे रामनगर चौराहे से रायपटटी गांव को जाने वाली सड़क किनारे स्थित अपने खेत में घर बना कर रहता था।
बीते शनिवार की शाम लगभग 8 बजे वह अपने दरवाजे पर कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रहा था। इसी बीच एक बिगड़ैल छुटटा सांड़ घर के बगल स्थित गन्ने के खेत से निकला और अलाव ताप रहे वृद्ध पर हमला कर दिया। जिससे उनकी कुर्सी चकनाचूर हो गई और वह जख्मी हो गया। जब रामराज ने भागने का प्रयास किया तब सांड़ ने उनका पीछा कर लिया और उन्हें उठा – उठा कर पटकता रहा। रामराज की पत्नी जो घर के अंदर खाना बना रही थी जब तक बाहर आईं और लोगों को हल्ला गुहार कर बुलाना चाहा तब तक रामराज की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से कड़ी मशक्कत करके छुटटा पशु को मौके से खदेड़ा।
रविवार की अल सुबह जैसे ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली। बड़ी संख्या में ग्रामीण रामराज के दरवाजे पर इकट्ठा हो गए और परिजन दहाडे मार कर रोने बिलखने लगे। रामराज के परिजनों ने बताया कि आगामी 21 नवंबर को रामराज की पोती की शादी तय थी और रामराज पोती की शादी धूमधाम से करना चाह रहे थे। लेकिन उनकी हसरत अधूरी ही रह गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में लोग खौफजदा है। बताते चलें कि 6 माह पूर्व रायपट्टी गांव में ही एक 27 वर्षीय युवक की अमानीगंज से लौटते समय महात्मा गांधी चौराहे पर सांड के हमले से मौत हो गई थी और गांव में इस दूसरी घटना से लोग सदमे में हैं। जबकि राय पट्टी गांव में छुट्टा मवेशियों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि राह चलना भी दूभर है।
प्रभारी निरीक्षक थाना खंडासा नीरज सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।