फैजाबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के ककरहवा देवकाली में लोहे के इंगल में उतरे करंट से सात वर्षीय हिमाशु उर्फ गोली पुत्र सुभाष कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बालक के पिता सुभाष कुमार ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि उसके पड़ोसी श्याम लाल साहू व भानू की कटी हुई विद्युत केबल उसके घर में लगे इंगल से सटाकर ले जायी गयी। इस सम्बन्ध में कई बार उसने पड़ोसियों को केबिल हटा लेने या बदलवा देने को कहा था परन्तु वह लोग आमादा फौजदारी हो जाया करते थे इन्हीं दों की कटी हुई केबल से उतरे विद्युत करेंट की चपेट में आने से हिमांशु उर्फ गोली की मौत हुई है। पीड़ित ने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया है।
Check Also
ऑल इंडिया एथलेटिक्स इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में रूबी कश्यप ने जीता गोल्ड
-कुलपति सहित अधिकारियों व शिक्षकों ने रूबी के गोल्ड जीतने पर बधाई दी अयोध्या। डॉ. …