भरत मंदिर के महंत की वृद्ध पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकापुर। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के थाना पूराकलंदर अंतर्गत धार्मिक स्थल भरतकुंड नंदीग्राम में स्थित प्राचीन भरत मंदिर के महंत की 60 वर्षीय पत्नी जब पड़ोसी पवन पांडे के घर पर राशन देने गई थी देर होते देख उसके छोटे पुत्र पवन तिवारी साथ रिश्तेदार कृष्ण कुमार तिवारी वहां पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद और अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी तो खिड़की से देखा तो पवन पांडे ने डंडे व गहदला से पीट-पीट रहा था । और मौत के घाट उतार दिया।

हत्या जैसी वारदात की खबर मिलते ही आसपास के लोग के अलावा स्थानीय थाने प्रभारी राजेश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पीएम के लिए भिजवाया गया। इस घटना को लेकर आसपास पड़ोसी में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश ने घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को दी। हत्या का आरोपी पवन पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चर्चा है कि आरोपी पवन पांडेय जीवन बीमा निगम का अभिकर्ता है। थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के प्राचीन भरत मंदिर भरतकुंड नंदीग्राम के महंत हनुमान दास की पत्नी 60 वर्षीय यशोदा पड़ोस की रहने वाली गरीब महिला को कारवा चौथ पर राशन देने के लिए उसके घर गई थी उसी दौरान पवन पांडे पुत्र रामकरन ने घर के अन्दर बने हाता में गहदला व डंडा से प्राण घातक हमला ताबड़तोड़ करना शुरू कर दिया जिससे बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई ।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

स्थानीय पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल बरामद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पुत्र अरविंद तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पवन पांडे पुत्र रामकरन निवासी भरतकुंड नंदीग्राम के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya