-गोताखोरों की एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के रग्घूपुर गांव निवासी चमरु निषाद पुत्र झगरु शनिवार की दोपहर को सरयू में डूब गया।घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव ने गोताखोरों की एसडीआरएफ की टीम बुलाकर वृद्ध की तालाश शुरू कराया । इसके बाद भी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी़।
परिजनों से मिलने घटना क्रम की जानकारी लेने की मंशा से पहुंचे सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह से परिजनों ने बताया कि सरयू में ही मछली का शिकार कर जीवन यापन कर परिवार का भरण पोषण किया।कैंसर की बीमारी तथा बढ़ती उम्र को देखते हुए शिकार करना छोड़कर नित्य प्रति सरयू मे जाकर प्रणाम प्रार्थना करना नित्य नियम बना लिया।बीते दिन लगभग ग्यारह बजे इसी ग्राम सभा निवासी बहन के घर जाने से पूर्व पूजा कर प्रणाम करने गये थे।
इसी दौरान पैर फिसल जाने से नदी में डूब गये।शोकाकुल परिवार को सपा नेता ने शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के पास वृद्ध की चप्पल तथा एक डंडा मिला है।गोताखोरों द्वारा वृद्ध की तालाश की जा रही है।