मेला क्षेत्र का आलाधिकारियों ने भ्रमण कर व्यवस्था का लिया जायजा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 3 जोन व 27 सेक्टर में बांटा

अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्त, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण पंचकोसी मार्ग एवं मेला क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। विगत वर्षो की अपेक्षा मेले में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्वास्थ्य, सचल शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यापक व्यवस्था की गयी, जिसमें पंचकोसी मेला में 14 एम्बुलेन्स की विशेष व्यवस्था की गयी है जो मुख्य रूप से तुलसी उद्यान, साकेत पेट्रोल पम्प, रामकथा संग्रहालय, महोबरा बाजार, बन्धा तिराहा आदि प्रमुख स्थल है, इसी प्रकार लगभग 15 अस्थाई प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाये गये है तथा वहां पर डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें पक्काघाट, रामकथा संग्रहालय, हनुमानगुफा, साकेत पेट्रोलपम्प, मौनीबाबा, हलकारा पुरवा, गुप्ता होटल, चक्रतीत, निर्मोचनघाट, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, रेलवे स्टेशन, नागेश्वरनाथ, रामजन्म भूमि आदि प्रमुख स्थान है। पूरा पंचकोसी क्षेत्र लगभग 5 कोस/15 किलोमीटर की क्षेत्र में फैला है इस पूरे मेले क्षेत्र को तीन जोन 27 सेक्टर में बांटा गया है तथा पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 79 ड्यूटी स्थान है, जहां पर सिविल एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें मेलाधिकारी श्री वैभव शर्मा एवं पुलिस मेलाधिकारी एसपी सिटी श्री विजयपाल सिंह के अनुश्रवण में मेला कार्य चल रहा है। मेला क्षेत्र में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा मुख्य मार्गो एवं स्थानो पर आम श्रद्धालुओं के लिए पानी पीने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की गयी है तथा मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है। यह व्यवस्था मेले में पहली बार किया गया। जिलाधिकारी एवं मेला प्रशासन ने इस व्यवस्था को मेला समाप्ति तक जारी रखने को कहा है तथा यह भी कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट तैनात है वह इन जन उपयोगी सेवाओं पर सतर्क नजर रखें तथा आम श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत हो तो उसको हल करने में मदद करें। इस मेला में आम जनमानस के मनोरंजन के लिए तथा विकास कार्यक्रमों की जानकारी के लिये मेला क्षेत्र में लगभग 17 एलईडी वाहन लगाये गयें है, जो मुख्य रूप से राम की पैड़ी, गुप्तारघाट, साकेत, तुलसी उद्यान, हनुमानबाग, बिड़ला धर्मशाला आदि प्रमुख स्थान है वहां नियमित रूप से सरकार के कार्यक्रमों एवं उससे जुड़े विभिन्न सीरियलों आदि विषयों की जानकारी देते है यह मुख्य रूप पंचकोसी मार्ग के पास ही लगाये गये है तथा इनका संचालन आगामी कार्तिक पूर्णिमा के स्नान तक जारी रहेगा तथा जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था को बेहतर बनायें रखने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya