बार एसोसिएशन की नव गठित कमेटी का हुआ शपथ ग्रहण 

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बार एसोसिएशन सोहावल के शपथ ग्रहण की विशिष्ट अतिथि रही एसडीएम सोहावल जय जीत कौर मिश्रा

सोहावल। बार एसोसिएशन की नवगठित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा की गयी। मौजूद अधिवक्ताओं द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की वंदना की गयी।मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नीरज कुमार द्विवेदी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार मिश्रा अनूप कुमार पाण्डेय ने किया।

अध्यक्ष पद पर कमलेंद्र नाथ शुक्ला महामंत्री बैजनाथ पाण्डेय कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी जगजीत कौर मिश्रा ने कहा बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर चलने से ही जनता को न्याय मिलेगा।

इस अवसर पर तहसीलदार प्रमेंश कुमार प्राचीन हनुमानगढ़ी के महंत नंद किशोर दास वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद मौर्य पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति तिवारी रामयज्ञ तिवारी हेमंत दुबे अरुण कुमार दुबे चंद्रभान तिवारी प्रयाग दत्त तिवारी राम सजीवन दुबे फिरदौस अहमद खान अंजनी दुबे विनय प्रकाश सिंह वशिष्ठ नारायण पांडे कृष्ण देव मिश्रा सुरेश कुमार रावत सर्वादीन गौतम अमरेंद्र दुबे एसपी निषाद प्रयाग माधव पांडे आदि बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता गण व तहसील कर्मचारी मौजूद रहे ।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे डिस्प्ले कियोस्क
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya