-कार्यभार ग्रहण के बाद कहा कि जनता का हित सर्वोपरि
सोहावल। तहसील में नवागत उप जिलाधिकारी सविता देवी ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की योजनाओं को पारदर्शिता और तत्परता के साथ जनता तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी।एसडीएम सविता देवी ने कहा कि जनता का हित मेरे लिए सर्वोपरि है।
मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि जन सुनवाई प्रभावी ढंग से हो जिससे लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्रीय भ्रमण कर जमीनी हकीकत का भी जल्द ही जायजा लेने की बात कही है।