-गायत्री पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे व पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न

अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में झमाझम बारिश के बीच ग्रीन डे और पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रकृति को समर्पित हरी भरी भेष भूषा में बच्चों ने पेड़ पौधों, सब्जियों और फलों के महत्व को अपनी कविताओं और प्रसंगों के माध्यम से व्यक्त कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी डी ओ हैरिंग्टनगंज अखिलेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वृक्षों को आस्था से जोड़ने की जरूरत है।
प्रकृति और जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को न सिर्फ वृक्षारोपण अपितु इनके रखरखाव का समुचित प्रबंध करना पड़ेगा तभी स्वस्थ जीवन और सुखी समाज की परिकल्पना सार्थक होगी। ए डी ओ पंचायत अरविंद कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का मकसद है कि समाज के हर एक वर्ग को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे हम अपनी आगामी पीढ़ी के लिये प्रेरणास्रोत बन सकें।
इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के आम, सहजन, नीम,अमरूद सहित दर्जनों किस्म के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल, सुनील पाण्डेय, प्रभा शंकर शुक्ल, प्रधानाचार्या शिखा दूबे, अखिलेश तिवारी ’महाकाल’, अभिषेक तिवारी, प्रेम यादव, राजू दूबे, सज्जन पाठक, प्रेम विश्वकर्मा, जमुना यादव आदि दर्जनों लोगों ने पौधारोपण किया। उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।