विजेताओं को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे 22वें अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। लगभग सभी खेल प्रतियोगिताओं में टीमें सेमीफाइनल से फाइऩल की तरफ बढ़ चुकीं हैं। रविवार को जिन खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए उन टीमों के विजेताओं को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी एथलीट में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि अयोध्या का शानदार प्रदर्शन रहा और तीनों पदक हासिल किए। 5000 हजार मीटर दौड़ महिला वर्ग में आंचल ठाकुर ने अपना जलवा बिखेरते हुए हुए 22.32 मिनट में दौड़कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया। चौधरी चरण सिंह कृषि विवि हिसार की प्रीति ने रजत पदक व बंगालकोट विवि की चांदनी को कांस्य पदक मिला। 5000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में इंदिरा गांधी कृषि विवि के अरमान ने 17.38 मिनट में दौड़कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। एनडी कृषि विवि अयोध्या के सचिन को रजत पदक मिला व महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी के ओम पिंपल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में नरेंद्र देव कृषि विवि अयोध्या की आंचल ठाकुर ने दोबारा स्वर्ण पदक को अपने कब्जे में कर लिया। वहीं कृषि विवि बेंगलुरू की इमाम को रजत पदक और पावित्रा को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। 1500 मीटर पुरुष वर्ग में भी फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सिवामोगा कृषि विवि ने तेजी के साथ 4.33 मिनट में दौड़ लगाते हुए स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डाल दिया। वहीं इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर के अरमान ने को रजत पदक व कृषि विवि अयोध्या के सचिन को कांस्य पदक मिला।
100 मीटर पुरुष वर्ग में पंजाब कृषि विवि के अविकाश सिंह को स्वर्ण पदक, पशु चिकित्सा विवि कर्नाटक के ध्यान चितप्पा.के को रजत पदक व पंतनगर कृषि विवि के अली रहमान को कांस्य पदक मिला। 100 मीटर महिला वर्ग में बेंगलुरु कृषि विवि की अश्विता ने स्वर्ण पदक झटका। पंजाब कृषि विवि की गुरप्रीत कौर को रजत पदक व केरला पशु चिकित्सा विवि की अन्ना सी जोसेफ को कांस्य पदक मिला।
प्रतियोगिता में टेबल टेनिस में भी शानदार मुकाबला देखने को मिला। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि, रांची कृषि विवि को हराकर फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका फाइनल मुकाबला असाम कृषि विवि जोरहट से होगा। वहीं दूसरी तरफ कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी नरेंद्र देव कृषि विवि ने मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ को पटखनी देते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। अब सेमीफाइऩल में अयोध्या का मुकाबला हिसार से होगा।
बास्केटबॉल महिला वर्ग में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यहां पंजाब और बेंगलुरू कृषि विवि के बीच सेमी फाइनल मुकाबला देखने को मिला। बेंगलुरु ने 12 अंकों से पंजाब को पराजित किया। वहीं दूसरी तरफ सेमी फाइनल में हिसार ने केरला कृषि विवि को 39 अंक से मात दी। अब बास्केटबॉल के फाइनल में मुकाबले में हिसार और बेंगलुरू आमने-सामने होंगे। खो-खो महिला के सेमी. फाइनल में गोदावरी ने भुवनेश्वर को 1 अंक से पराजित कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ खो-खो महिला में सेमी. फाइनल मैच सिमोगा और राउरी के बीच खेला गया। राउरी ने 6 अंकों से सिमोगा को पराजित कर दिया। खो-खो के फाइनल मुकाबले में गोदवरी और राउरी कृषि विवि एक दूसरे को टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
मैच निर्णायक में इन लोगों का रहा अहम योगदान
विजय प्रताप सिंह, सुरेश कुमार सिंह, चेयरमैन, रेफरी बोर्ड कबड्डी, (लेफ्टिनेंट) डा. नवीन कुमार सिंह, शशांक शर्मा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेश्वर प्रताप सिंह, निधि पाल, श्रेया वर्मा, राघवेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार मौर्य, डा. देवनारायण, कृष्ण भानु सिंह, अभिनव सिंह राजपूत, अभिषेक सिंह, अवनीश कुमार राय, इंजनीयर वी.के सिंह, सरवरे आलम, अरविंद यादव, ओम, शिव तिवारी, कुमार मंगलम सिंह, निर्भय, नारायण, रघुपति यादव, पंकज द्विवेदी, रोहित त्रिपाठी, आदित्य सिंह, शराफत अली, रमाकांत, अनुराग सिंह, आनंद दूबे, हिमांशु प्रताप सिंह, ऋषि सिंह, डा. वी.पाल, कन्हैया मिश्रा, विनोद सिंह, अमन त्रिपाठी, जयंत मौर्य, अभिनव वर्मा, शुभांकर, अविरल सिंह, अमर राव, ऋचा सिंह, श्रेया सिंह, बाल कृष्ण यादव, अनुभव सिंह यादव, बृजेंद्र।
स्वास्थ्य विभाग की यह टीम संभाल रही जिम्मेदारी
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान चोटिल होने या किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। परिसर चिकित्सालय प्रभारी डॉ नमिता जोशी, एमबीबीएस डॉ योगेश तिवारी, डॉ सोनू जायसवाल, डा. आलोक सिंह, डा. आशा वर्मा, सुधीर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप भूषण, अनीता, शिल्पा यादव, राकेश वर्मा, एएनएम श्यामा सिंह, पंकज, बीरेंद्र यादव, राजकिशोर सिंह, राम मनोरथ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।