-मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ दी तहरीर
अयोध्या। तारून थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाहरपुर मजरे पीठापुर में शनिवार की रात निजी नलकूप की रखवाली करने गए 40 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के जीवित होने की आशंका जाहिर करते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तारुन ले आई। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर भाई भतीजे व दो अन्य सहित पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहरपुर मजरे पीठापुर निवासी 40 वर्षीय अरुण कुमार तिवारी उर्फ बब्लू पुत्र देवनरायन तिवारी शनिवार की रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद गांव के पूर्व स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीठापुर के निकट अपनी निजी नलकूप की रखवाली करने चला गया। रविवार की सुबह जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो मृतक के पिता देवनारायण अपने नाती शिवांश के साथ ट्यूबवेल पर गए तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। शिवांश यह नजारा देखकर चिल्लाता हुआ घर की तरफ भागा। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के जीवित होने की आशंका व्यक्त करते हुए तारुन सीएचसी ले गई। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर महिपाल ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार यादव अस्पताल पहुंचे। एसएसपी प्रशांत वर्मा सहित फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता देव नारयण की तहरीर पर देव नाथ तिवारी पुत्र राम बचन, देवनाथ का बेटा राहुल और अनुरुद्ध, मगरू निषाद पुत्र राम लोचन, विनोद निषाद पुत्र मगरू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।