नगर निगम को मिली 351 करोड़ रुपये के सीवरेज योजना की सौगात

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विकास के नवीन युग में प्रवेश कर चुकी है अयोध्या : वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में भयमुक्त परिवेश के कारण आज उत्तर प्रदेश निवेशकों की पसंद बन गया है। भाजपा की सरकार से पहले यूपी की पहचान यहां के अपराधियों व अपराध की घटनाओं को लेकर होती थी। लेकिन आज अपराधियों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए पथ प्रदर्शक बन गया है।

अंतिम व्यक्ति को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला है। पीएम मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के 11 वर्षो का कार्यकाल स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। धारा 370 को हटाना, तीन तलाक पर कानून, नारी वंदन अधिनियम, राममंदिर का निर्माण व अयोध्या का विकास समेत कई उपलब्धियां इसमें समाहित है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या आज विकास के नवीन युग में प्रवेश कर चुकी है। विकास की रश्मि प्रकाशित रामनगरी ने वैश्विक पयर्टन मानचित्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अमृत-2 के तहत 351.4 करोड़ की लगात से नगर निगम की सीवरेज योजना पार्ट-2 के तहत 27 हजार घरो को जोड़ा जाएगा।

इस परियोजना की लागत 351 करोड़ रुपये है। जिसमें चार पम्पिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ में अयोध्या अम्बेडकरनगर मार्ग में बाकरगंज बाजार में लौह पुरुष सरकार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार व अयोध्या गोण्डा मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास अटल बाजपेई द्वार का निर्माण कराया जाएगा। लौह पुरुष सरकार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार की लागत 16.57 लाख रुपये आएगी। जिसके तहत 9.42 लाख रुपये की प्रथम किश्त अवमुक्त की जा चुकी है। अटल बिहारी वाजपेयी द्वार की लागत 17.17 लाख आएगी। जिसकी प्रथम किश्त के रुप में 10.302 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

इसे भी पढ़े  रक्तदान है मानवता की सच्ची सेवा : प्रवीण कुमार

अयोध्या धाम में फटिक शिला पार्किंग का निर्माण व पयर्टकीय सुविधाओं का विकास का कार्य, रामपथ व धर्मपथ पर मिस्टिंग फैन का कार्य, राम की पैड़ी पर आरती घर व पयर्टन विकास का कार्य, लता चौक के दाहिने तरफ राम की पैड़ी कैनाल रोड़ पर धर्मपथ के समानान्तर राष्ट्र की संस्कृति को प्रर्दशित करने वाले थीम वाल का सौन्दयीकरण प्रस्तावित है।

इसके साथ नगर निगम क्षेत्र में 17 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। रीडगंज चौराहे से गुलाबबाड़ी तक मार्ग का चौड़ीकरण 9.50 करोड़, लगभग 33 करोड की लागत से रामपथ से गद्दोपुर होते हुए रायबरेली रोड तक चौड़ीकरण, 40 करोड की लागत से देवकाली से जेल रोड का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण, लगभग 113 करोड की लागत से नियावां चौराहे से पाटेश्वरी देवी मंदिर होते हुए रामपथ तक फोरलेन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि रामकथा पार्क में नवीन पर्यटक आवास गृह का निर्माण कार्य, गुलाबबाड़ी पार्क का सौन्दर्यीकरण, गुप्तारघाट में यात्रियों की सुविधा के लिए बेंच व प्रकाश व्यवस्था, राजघाट के निकट एम्पिलिथिएटर एवं फ्रूड कोर्ड का कार्य, किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रामनगरी के विकास में यहां के संत महंतों के साथ आम जनता की सरकार से अपेक्षा व सुझाव को समाहित करना सबसे ज्यादा जरुरी है। इसमें पूरे विश्व से आने वाले पयर्टक व तीर्थयात्रियों की आवश्यकताएं भी शामिल है। इसके लिए लगातार तीर्थयात्रियों व आम जनता से संवाद स्थापित करते हुए उनकी अपेक्षा व सुझावों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिससे विकास की इस पटकथा में जनता आज खुद को जोड़कर देख रही है।

इसे भी पढ़े  नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 33 एमएलडी एसटीपी का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

इस बीच परियोजनाओं को लेकर विपक्ष ने गुमराह करने का लगातार प्रयास किया। चाहे व मुआवजे का प्रश्न हो अथवा जनता की अन्य समस्याएं, उनका लगातार त्वरित गति से समाधान किया गया। इसके लिए हर व्यक्ति से सम्पर्क व संवाद को प्राथमिकता दी गई। मौके पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष बाल कृष्ण वैश्य, रवि सोनकर, हेमंत जायसवाल, शैलेन्द्र कोरी, हरभजन गौड़ मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya