अयोध्या। मंडलायुक्त राजेश कुमार ने गुरूवार को डा. भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर अयोध्या में निर्मित / निर्माणाधीन अवस्थापनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण संस्था सी०एण्ड डी एस 44-यूनिट, उ०प्र० जल निगम, अयोध्या के परियोजना प्रबन्धक देवव्रत पवार तथा अनिमेष सक्सेना क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने सर्व प्रथम निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए निर्मित कमरों एवं मैदान/किकेट पिच को देखा गया। तत्पश्चात स्विमिंग पूल, हॉकी मैदान, बहुउद्घ्द्दीय क्रीड़ा हाल में निर्मिम बैडमिण्टन हाल, जूडो हाल, कुस्ती हाल कबड्घ्डी हाल एवं लानटेनिस कोर्ट, सेन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक एवं निर्माणाधीन इन्डोर हैण्डबाल हाल का निरीक्षण किया गया। विभिन्न खेलों के आवासीय छात्रावास / स्थानीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चर्चा करते हुए नेशनल एवं इष्टर नेशनल स्तर पर खेलने हेतु प्रेरित किया गया।
खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज ही प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका जूडो प्रतियोगिता हेतु जिला / मण्डल स्तरीय चयन / ट्रायल्स का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मण्डल स्तरीय चयन / ट्रायल्स में भाग ले रहे खिलाडियों से आयुक्त महोदय द्वारा परिचय प्राप्त करते हुए उनके खेल प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया गया।