-हिंदू-मुस्लिम एकता का अनोखा उदाहरण बनी विदाई की तस्वीर, गंगा-जमुनी तहज़ीब व भाईचारे का संदेश लेकर निकले सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या। फ़ैज़ाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद गया जी की धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए। रवाना होने के अवसर पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने उन्हें गले लगाकर भावभीनी विदाई दी। यह दृश्य न केवल आपसी सौहार्द का प्रतीक है।बल्कि वर्तमान समय में हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
सांसद ने इस अवसर पर कहा कि भारत की शक्ति उसकी विविधता और आपसी भाईचारे में है। इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और मोहब्बत ही सबसे बड़ी इबादत। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे उदाहरण समाज में परस्पर प्रेम, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को और अधिक मज़बूती प्रदान करेंगे।