-व्यापारियों की बैठक में तय की गई सहभागिता तथा स्वागत की रणनीति
अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 दिसंबर को होने वाले आगमन और राम मंदिर में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले पूरी तरह उत्साह और तैयारियों के रंग में रंग चुकी है। शहर में सजावट, सफाई और स्वागत की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत मार्ग को आकर्षक और भव्य स्वरूप देने के लिए गुरुवार को सर्किट हाउस में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में व्यापारी वर्ग, पार्षद एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वागत कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की गई। विधायक अयोध्या ने नया घाट पर स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और स्थानीय से सम्पर्क कर आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में शहर की स्वच्छता व सजावट में सहयोग करें।
व्यापारी संग बैठक में अयोध्या विधायक ने कहा “अयोध्या के लिए यह दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब साकेत महाविद्यालय से गेट नंबर 11 तक पहुंचेंगे, तब पूरा मार्ग तिरंगे, पुष्पों और रोशनी से सजा दिखाई देगा। व्यापारी और शहरवासी स्वयं स्वागत की तैयारी में जुटे हैं, यह अयोध्या की अनूठी संस्कृति और आस्था की मिसाल है।
बैठक में उपस्थित रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि यह आयोजन केवल स्वागत भर नहीं, बल्कि करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं और श्रद्धा का उत्सव है। प्रधानमंत्री का आगमन अयोध्या की वैश्विक पहचान को और सशक्त करेगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वागत मार्ग पर कई स्थानों पर मंच लगाए जाएंगे, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शंखनाद, ढोल-नगाड़े और पुष्पवर्षा से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा।
बैठक में अतुल सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, अरूण अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह गांधी, राम अधार सोनी, जसवीर सिंह, राजेश सिंह, अमल गुप्ता, नीरज जयसवाल, ज्ञान केसरवानी, मनोज जायसवाल, पंकज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों की मौजूदगी रही।