-आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय और मुंबई के CIFE के बीच MoU
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान (Central Institute of Fisheries Education – CIFE), मुंबई, महाराष्ट्र के बीच आज दिनांक 20 नवंबर को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding – MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता मत्स्य पालन शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण और तकनीकी हस्तांतरण के क्षेत्र में दोनों संस्थानों के बीच दीर्घकालिक सहयोग की मजबूत नींव रखेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह MoU मत्स्य पालन विज्ञान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
CIFE जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के साथ जुड़कर हमारे छात्रों-शोधार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक, अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और संयुक्त शोध के अवसर प्राप्त होंगे। कुलपति महोदय ने मात्स्यिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस समझौते का तत्काल प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और शिक्षण, शोध तथा विस्तार गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार हो।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कुलपति कर्नल प्रो. बिजेंद्र सिंह और CIFE, मुंबई के निदेशक डॉ. एन. पी. साहू ने किए। इस अवसर पर CIFE की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अर्पणा शर्मा, केंद्रीय खारा जलजैव पालन अनुसंधान संस्थान (CIBA), चेन्नई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. के. अम्बा शंकर, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद तथा दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, मथुरा के प्रोफेसर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।