अयोध्या। रायबरेली हाईवे पर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अमौना नहर की पुलिया के पास बुधवार सुबह कार और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और कार पलट गई। मामले की जानकारी पर घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बारुन बाजार की तरफ से एक मोटरसाइकिल से फैजाबाद शहर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक सफेद रंग की कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल का चालक घायल हो गया तथा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस एम्बुलेंस से घायल बाइक सवार को जिला चिकित्सालय रवाना किया है।
दुर्घटना के बाद कार का चालक मौके से भाग निकला। घ्याल की पहचान इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहदौना निवासी राम मूरत पुत्र स्वर्गीय राम केदार के रूप में हुई है। घटना के समय वह शहर के नवीन मंडी जा रहा था। पूराकलंदर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान राजकुमार ने हादसे की खबर दी थी। मौके पर यूपी 112 और एंबुलेंस को भेजा गया। घायल को जिला चिकित्सालय भिजवा मामले की जाँच पड़ताल कराई जा रही है।
छात्र के साथ मारपीट
अयोध्या। एसएसवी इंटर कालेज के एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक युवक का शान्ति भंग में चालान किया है। बताया गया कि इंटरमीडिए प्रथम वर्ष के छात्र पर हमला किया गया। जिसके कारण मारपीट हुई।
पुलिस ने प्रकरण में नगर कोतवाली के पठान टोलिया अमानीगंज निवासी युवक निखिल यादव को पाबंद करते हुए शांति भंग में चालान किया है।