अयोध्या। पार्वती मैरिज लॉन देवकाली चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शिवपता पत्नी स्व. हुबलाल निवासी ग्राम राजेपुर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख रूपए का चेक उपलब्ध कराया। हुबलाल की मृत्यु तलाब में डूब जाने की वजह से हो गई थी इनके परिवार में इनकी पत्नी का भरण पोषण करने वाला कोई व्यक्ति नहीं है पूर्व मंडल अध्यक्ष पूराबाजार हरिभजन गौड़ ने पीड़ित को विधायक से मिलवाया द्य और मदद की मांग की द्य विधायक ने तत्काल उपजिलाधिकारी सदर को इस प्रार्थना पर संज्ञान लेकर मदद देने का भरोसा जताया द्य मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा “दीपू” ने बताया कि पीड़ित को चेक देते हुए विधायक ने कहा की योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज के हर वर्ग की मदद के लिए तत्पर है द्य इस दिशा में सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है द्य जैसे गरीबो के लिए निशुल्क आवास, शौचालय, कम्बल वितरण, आयुष्मान योजना इत्यादि कार्यक्रम अनवरत चल रहे है द्य इस मौके पर तहसीलदार सदर व मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, मंडल महामंत्री लक्ष्मण वर्मा, पार्षद रामनंदन तिवारी, सुनील यादव, नीलम जायसवाल, स्मृता तिवारी, अन्नू जायसवाल, पंकज तिवारी, संदीप मध्यान मौजूद रहे।
विधायक ने मृतक के परिजनों को दिया सहायता चेक
29