– दर्जनों गांव में कियाजनसंपर्क
मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया जनसंपर्क मिल्कीपुर विधानसभा के उधई,धनैचा धमथुवा, नरेंद्राभादा, मरुई गणेशपुर ,गोकुला, पूरब गांव ,सिधौना,तेंधा, बरईपारा, बलारमऊ, जोरियम, इसौली भारी, शिवनाथपुर, की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकार मे बिजली एक हफ्ते दिन 1 हफ्ते रात रहती थी ट्रांसफार्मर जल जाता था तो चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को लगवाना पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार जब से आई है तब से बिजली सुचारू रूप से चल रही है ,और ग्रामीणों को राशन महीने मे दो बार समय से उपलब्ध हो रहा साथ में रिफाइंड चना और नमक भी दिया जा रहा है
भाजपा सरकार गरीबों का हमेशा का ख्याल रखती है और आगे भी रखेगी,सबसे अधिक गरीबों को आवास देने का काम भाजपा सरकार ने किया है, पिछले 25 सालों में कोई भी सरकार इतना आवास नहीं दे पाई योगी सरकार ने घोषणा की है कि साल में दो बार होली और दीपावली मे फ्री सिलेंडर गरीबों को दिया जाएगा। हमारी सरकार बनते ही शादी अनुदान के रूप मे गरीब कन्याओं को एक लाख रूपये दिया जाएगा। पहले पेंशन के रुप मे सिर्फ पांच सौ रूपये मिलते थे लेकिन हमारी सरकार ने एक हजार किया और अब सरकार बनते ही पेंशन के रूप में पन्द्रह सौ रुपए मिलेंगे, मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा की सरकार बनाइए मैं स्वयं गांव गांव जाकर जो लोग आवास से वंचित रह गए हैं उन्हें आवास दिलाने का काम करेंगे जब तक सभी गरीबों को आवास नहीं मिल जाता मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पहले लोग कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे लेकिन हमने तारीख भी बताया और मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है
भाजपा सरकार ने धारा 370 और तीन तलाक को खत्म करने का काम किया है। तथा उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, सेक्टर प्रभारी पूरन चंद, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरसेन सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि गोकुला लल्लू पासी, आशुतोष सिंह, अंजलि कौशल, संतोष सिंह, आकाश सिंह ,दयानंद पांडे, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा ,विकास उपाध्याय ,राजू जायसवाल, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, अजय विक्रम सिंह, करुणा पांडे सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।