-अपने घरों पर ही चूल्हा चौका से बचे हुए समय में अपनी रोजी रोटी का जुगाड कर रही महिलाएं
अयोध्या। जनपद के विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत पूरे दल में हथकरघा क्लस्टर स्थापित करेगा वस्त्र मंत्रालय। यह बातें एकदिवसीय जागरूकता शिविर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक अशोक कुमार वर्मा ने कही। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली संस्था बुनकर सेवा केंद्र ,वाराणसी द्वारा अयोध्या जनपद के अमानीगंज विकास खंड में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद में शीघ्र ही एक बुनाई का कलस्टर स्थापित किया जाएगा ।
विकास आयुक्त हथकरघा के दिशा निर्देश में बुनकर सेवा केंद्र वाराणसी के उप निदेशक अशोक कुमार वर्मा के द्वारा अमानीगंज विकास खंड में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन खण्डासा के पूरे दला में स्थापित केला रेशा प्रदर्शन इकाई पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निदेशक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अयोध्या में बुनाई का कार्य अभी बिल्कुल नया है हम लोग यहां पर एक क्लस्टर स्थापित करेंगे जिससे यहां की महिला बुनकरों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सके ।
बुनकर महिलाओं का परिचय पत्र बनाकर उनको हथकरघा तथा वर्किंग शेड बनाने के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी ,भविष्य में उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए दो लाख रुपए की छात्रवृत्ति तथा सोलर योजना से भी आच्छादित किया जाएगा।ओंकार सेवा संस्थान द्वारा नाबार्ड के सहयोग से अमानीगंज विकास खंड की नब्बे महिलाओं को दो वर्ष पूर्व केला रेशा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया था ।
उपरोक्त प्रशिक्षण के उपरांत महिलाएं केला के तने से रेशा निकालकर इससे धागा बनाती है फिर हथकरघा पर उससे कपड़ा बनाकर लगभग दो सौ से अधिक तरह के उत्पाद तैयार कर रही है । संस्था के द्वारा अभी तक तीस महिलाओं के घर पर हथकरघा स्थापित करवाया गया है जिससे महिलाएं अपने घरों पर ही चूल्हा चौका से बचे हुए समय में अपनी रोजी रोटी का जुगाड कर रही है।
महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री में संस्था के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।ओंकार सेवा संस्थान के सूर्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में क्लस्टर स्थापित होगा जो कि इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात होगी तथा यहां की महिलाओं और पुरुषों को रोजी रोटी के लिए कही बाहर नहीं जाना पड़ेगा । कार्यक्रम को बुनकर सेवा केंद्र के गोपाल , तकनीकी अधीक्षक गजेंद्र सिंह,आसिफ अली तथा वरिष्ठ बंकर राजेंद्र बुटोला ने संबोधित किया।
बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक ने क्षेत्र में स्थापित महिलाओं के घरों पर हथकरघा का भी अवलोकन किया तथा उन्हें जरूरी सुझाव भी प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन सूर्य कुमार त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम में संगीता मौर्य ,अनीता मौर्य ,जय श्री तिवारी ,नीलम उपाध्याय , विजय लक्ष्मी यादव ,सुषमा कुमारी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही ।