-कृषि विवि में कृषि एवं कृषि आधारित उद्यमों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के प्रसार निदेशालय द्वारा डोगरा रेजीमेंट, अयोध्या के सैनिकों एवं सैन्य अधिकारियों के लिए कृषि एवं कृषि आधारित उद्यमों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक डॉ राम बटुक सिंह ने कृषि में प्रयोग होने वाले जैव उत्पाद प्रयोग एवं सब्जी की नवीन उत्पादन तकनीकी के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के एम सिंह ने सैनिकों को कृषि आधारित उद्यमिता स्थापित करने के लिए लेजर, लेबर, ड्रोन, फसल विशेष प्रबंध तकनीक प्रयुक्त होने वाली मशीनरी बैंक, ड्रिप स्प्रिंकलर सिंचाई को अपना कर ग्रामीण क्षेत्र में एक उद्यमिता स्थापित कर रोजगार सृजित करने के अवसर प्राप्त होंगे।
डॉ आर के आनंद वानिकी प्राध्यापक ने सैनिक कर्मियों को अपने यहां वानिकी के पौधे लगाकर आय को बढ़ाने हेतु विशेष जानकारी दी। सैनिकों को विश्वविद्यालय के विभिन्न फार्मो जैसे डेरी फार्म, मत्स्य फॉर्म, उद्यान फार्म, सब्जी फॉर्म, वानिकी फार्म का प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में डोगरा रेजीमेंट, अयोध्या के लगभग 50 सैन्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान प्रशिक्षणार्थी सैन्यकर्मी विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रक्षेत्रों प्राकृतिक प्रक्षेत्र, डेयरी प्रक्षेत्र, सब्जी एवं फल विज्ञान प्रक्षेत्र एवं क्रीडा प्रक्षेत्र आदि का भ्रमण किए और जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अयोध्या डोगरा रेजिमेंट सेंटर से चयनित सैन्य कर्मी व विश्ववद्यालय के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।