गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-मिलादुन्नबी(बारावफात) का जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला। हाजी अब्दुल हक बकराती ने बताया कि हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश इस दिन हुई और उनका जीवन में आने का उद्देश्य मोहब्बत था। वो हर व्यक्ति तक मोहब्बत का पैगाम पहुंचाना चाहते थे। मोहम्मद साहब ने पैगाम दिया है कि मोहब्बत से जीना ही जिंदगी है। दूसरों के बुरे समय में मददगार बनने वाला अल्लाह का नेक बंदा होता है।
वो अल्लाह के करीब होता है। जो दूसरों की मदद करता है अल्लाह उस पर रहमत बरसाते हैं।जुलूस मदीना मस्जिद से होकर अल्लाह हो अकबर के नारे लगाते हर रामगंज पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग, तेलियागढ़ चौराहा, भीटी तिराहा होते हुए रामआसरे गली के पास कटरा मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुई। जुलूस के दौरान दर्जनों जगह लोगों ने स्टाल लगाकर जलपान कराया गया।
इस मौके पर समाजसेवी हनुमान सोनी,इकबाल हुसैन, ननकू फल वाले,तनवीर अरशद, राजू, डॉक्टर जावेद अहमद, डॉ0अमीर हसनअंसारी,शकील रहमानी, निहाल कुरेशी,अहमद कुरेशी अल्लाह नवाज, शकील अंसारी सहित सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल थे।