-झुनझुनवाला पीजी कॉलेज अयोध्या में यूथ कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित
अयोध्या। नगर निगम के सहयोग से झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में उसे कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने युवाओं को नेतृत्व के गुण सिखाएं। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के युवाओं को नेतृत्व, करियर और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में महापौर ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा, चरित्र और गौरवबोध ही अयोध्या के भविष्य की दिशा तय करेंगे। पुरानी पीढ़ी के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा मिलकर एक स्वच्छ, आधुनिक और संस्कारवान अयोध्या का निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षा, रोजगार, स्टार्टअप, नगर विकास और अयोध्या की भविष्य की योजनाओं से जुड़े कई सवाल पूछे। महापौर ने युवाओं को अपने सुझावों और विचारों के माध्यम से शहर के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की प्रधानाचार्य सरिता मिश्र ने नगर निगम और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवादात्मक कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम का संयोजन शास्वत पाठक ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. रामानंद सहित अनेक छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।